प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की, जिसमें निर्देश दिया कि बगैर सीटीओ प्राप्त संचालित चिमनी भट्ठों की जांच कर संचालन पर रोक लगाते हुए प्रतिवेदन समाहर्ता के अवलोकनार्थ उपस्थापित करेंगे. जिला खनन कार्यालय व जिला परिवहन कार्यालय के स्तर से नामित एक-एक नोडल पदाधिकारी को बैठक के माध्यम से जब्त वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे. दिसंबर 2024 के पूर्व अधिक से अधिक चिमनी भट्ठों से वसूली सुनिश्चित करेंगे. उदाकिशुनगंज/ चौसा अंचल अंतर्गत अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरूद्ध छापेमारी करें. नीलम पत्रवाद में सन्निहित राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये बी/ई, डी/डब्लू आदि से निर्गत करवाने की कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है