प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी ने मांगों को लेकर 28 नवंबर को विधानमंडल के समक्ष महाधरना देने का ऐलान कर दिया है. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने अपनी बताया कि वित्तरहित अनुदानित शिक्षाकर्मियों को अनुदान के बदले वेतनमान, सात वर्षों के बकाए का एकमुश्त भुगतान, अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के कोड/संबद्धता निलंबन का आदेश निरस्त करने, अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के परीक्षा 2026 पंजीयन पर लगी रोक हटाये जाने. वित्तरहित अनुदानित शिक्षाकर्मियों की सेवानिवृति की उम्र सीमा पांच वर्ष बढ़ाये जाने, सेवानिवृत्ति पेंशन व अन्य सुविधा दिए जाने के अलावा अन्य मांगों के समर्थन में 28 नवंबर को विधानमंडल के समक्ष महाधरना आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है