मोहम्मदगंज. पलामू जिले के ऊंटारी प्रखंड के छतरपुर गांव की बिगनी देवी अपने चार मासूम बच्चों के साथ पति अशोक रजवार के इलाज के लिए मोहम्मदगंज के बाजारों में भीख मांग रही है. पिछले वर्ष दो फरवरी को अशोक रजवार अपने परिवार के पालन-पोषण करने के लिए जब बाहर कमाने के लिए जा रहा था, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गया था. जिसके कारण उसका पैर कट गया. दो माह तक एमएमसीएच मेदिनीनगर में इलाज चला, लेकिन वह पूरी तरह ठीक नहीं हो सका. उसका जख्म अभी तक नहीं भर सका है. इसके लिए उसे महंगी दवा की जरूरत है, जिसके खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. चूंकि वह पैर से लाचार है, इसलिए वह पूरी तरह से घर में बैठा हुआ है. उसके इलाज के लिए पैसे का इंतजाम नहीं हो रहा है. जिसके कारण उसकी पत्नी बिगनी देवी भीख मांगने को विवश हैं. भीख से मिले पैसों से ही पति की दवा व राशन खरीद कर बच्चो की भूख मिटा रही है. बिगनी देवी ने बताया की पति जब ठीक था, तो कमाता था. उसकी कमाई से सब कुछ ठीक चल रहा था. इस दुर्घटना से पूरा परिवार अब सड़क पर आ गया है. सरकार से मिलने वाली सुविधाओं जैसे राशन कार्ड, आवास योजना आदि के लाभ से वह वंचित है. उसने अपनी पीड़ा को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारी को भी सुनाया है, लेकिन उसे मदद नहीं मिल रही है. बिगनी देवी के अनुसार अपना दुखड़ा सुनाने के बाद भी उसकी हालत पर किसी ने तरस नहीं खायी. परिवार के लिए भोजन व पति की दवा का इंतजाम करना, उसके लिए रोजाना की चुनौती हो गयी है. बिगनी मोहम्मदगंज के अलावा वह अन्य जगहों पर भी अपनी परेशानी दूर करने के लिए भीख मांगने पहुंचती है. भीख में मिले चंद पैसों से किसी तरह जरूरत पूरी कर रही है. पति और बच्चों का पेट भरने के अलावा दवा का इंतजाम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है