जयनगर. मजदूर किसान राजेंद्र रजक के पुत्र पवन कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है़ पवन की प्रारंभिक शिक्षा मॉडर्न किडसवे तिलोकरी में हुई़ इसके बाद वह नीट की तैयारी के लिए तीन वर्ष तक कोटा में पढ़ाई की, तब जाकर उसने सफलता हासिल की़ पवन अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजेंद्र रजक, माता सुदामा देवी, शिक्षक कैलाश लाल वर्णवाल, अपने भाई, बहन व मित्रों को दिया है़ पवन ने बताया कि उसे शुरू से ही डाॅक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने की ललक थी़ मैं अब एमबीबीएस की पढ़ाई कर लोगों की सेवा करूंगा़ पवन की सफलता पर विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रमुख अंजू देवी, स्थानीय मुखिया राजेंद्र यादव, उप मुखिया शिव शंकर यादव, विजय पंडित, शिक्षाविद रामदेव प्रसाद यादव, मुस्ताक खान, सोनिया देवी, मुंशी यादव, प्रो दशरथ प्रसाद राणा, नीलकंठ बर्णवाल, विजय यादव, अर्जुन चौधरी, अरुण यादव, हीरामन मिस्त्री, कन्हाय चंद्र यादव, बासुदेव गोप व कैलाश लाल वर्णवाल ने बधाई दी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है