12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में बिना दहेज के करायी गयी शादी

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दौरान सतगांवा निवासी प्यारेलाल वर्मा और झुमरीतिलैया निवासी राशिका वर्मा शादी सादगी के साथ बिना किसी दहेज के संपन्न हुई.

झुमरीतिलैया . अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दौरान सतगांवा निवासी प्यारेलाल वर्मा और झुमरीतिलैया निवासी राशिका वर्मा शादी सादगी के साथ बिना किसी दहेज के संपन्न हुई. गायत्री परिवार की सदस्य स्मृति वर्मा ने बताया कि इस विवाह का उद्देश्य समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना और शादियों में सादगी को बढ़ावा देना है़ उन्होंने बताया कि दिन में आयोजित शादी न केवल कम खर्च में होती है, बल्कि इसकी पवित्रता और गंभीरता भी बनी रहती है़ रात्रि की शादियों में तामझाम, बैंड-बाजे और धूमधाम के बीच अक्सर विवाह का असली महत्व खो जाता है़ गायत्री परिवार ने झुमरी तिलैया के गायत्री मंदिर में भी समाज को दहेज रहित शादियों का विकल्प प्रदान किया है़ ट्रस्टी ईश्वर साव ने बताया कि यहां केवल 2100 रुपये में शादी करायी जाती है़ विवाह की प्रक्रिया में दूल्हा-दुल्हन के बीच विवाह का एग्रीमेंट कराया जाता है, जिसमें उनके दायित्व स्पष्ट किये जाते हैं. साथ ही मंदिर प्रांगण में परिवार के ठहरने के लिए 4-5 कमरे और हॉल भी सस्ती दर पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें