12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 तीन फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से संभावित

मैट्रिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 से वहीं, इंटर परीक्षा 2025 तीन फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है

-मैट्रिक में अब तक 15.9 लाख से अधिक आवेदन

संवाददाता, पटना

मैट्रिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 से वहीं, इंटर परीक्षा 2025 तीन फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में 16,64,252 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार अब तक 15,97,646 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. यह संख्या अभी और बढ़ेगी. यह आंकड़ा 16 लाख से अधिक का होगा, हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष से कम है. अब भी वर्ष 2018 का रिकाॅर्ड नहीं टूटा है. वर्ष 2018 में 17,58,797 व 2017 में 17,23,911 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इंटर परीक्षा में वर्ष 2024 में 12 लाख 91 हजार 684 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार अब तक 12,74,069 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यह संख्या और बढ़ेगी. अगर 10 हजार भी संख्या बढ़ती है तो करीब 12.85 लाख परीक्षार्थी इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे.

मैट्रिक वर्षिक परीक्षा में कुछ वर्षों में शामिल हुए स्टूडेंट्स की

संख्या :

एक नजर:

वर्ष 2024: कुल छात्र : 16,64,252

वर्ष 2023: कुल छात्र : 16,10,657

वर्ष 2022: कुल छात्र: 16,11,099

वर्ष 2021: कुल छात्र: 16,54,171

वर्ष 2020: कुल छात्र: 14,94,071

वर्ष 2019: कुल छात्र: 16,35,070

वर्ष 2018: कुल छात्र: 17,58,797

वर्ष 2017: कुल छात्र: 17,23,911

इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स

वर्ष 2024 में: 12,91,684

वर्ष 2023 में: 13,04,586

वर्ष 2022 में: 13,25,749

वर्ष 2021 में: 13,40,267

वर्ष 2020 में: 12,04,834

वर्ष 2019 में: 13,15,382

वर्ष 2018 में: 11,92,053

वर्ष 2017 में: 12,56,507

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें