पैसे नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कन्वाई यार्ड के ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में फरार अपराधी बिट्टू कामत ने बिरसानगर जोन नंबर-1 बी के रहने वाले कन्वाई ठेकेदार संदीप पासवान से फाेन पर दो लाख रुपये की रंगदारी की मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. इस संबंध में संदीप पासवान ने बिरसानगर थाना में बिट्टू कामत और अन्य तीन के खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद बिरसानगर पुलिस फोन नंबर के आधार पर छानबीन करने में जुट गयी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन के बारे में पता लगाने में जुटी है. हालांकि अब तक पुलिस को बिट्टू कामत के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं मिली है.बताया जाता है कि बिट्टू कामत के खिलाफ हाल में ही दो केस अलग-अलग थाना में दर्ज हुआ है. 14 नवंबर को बिट्टू कामत ने राहरगोड़ा में रुपये लेन-देन को लेकर अजीत पर जान मारने की नियत से फायरिंग की थी. उस दौरान अजीत के हाथ में गोली लगी थी. उसके बाद बिट्टू कामत और उसके दो अन्य साथियों ने कन्वाई ठेकेदार सुनील सिंह की टेल्को के सीटू तालाब के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. इन दोनों मामले में बिट्टू कामत के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किया गया है, लेकिन बिट्टू अब तक फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है