12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5070 पीस नशीला टैबलेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बाइक चैकिंग के दौरान पकड़ा

फोटो-3- पुलिस गिरफ्त में आरोपी व नशीली टैबलेट. प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना पुलिस व एसएसबी जवानों ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पथराहा पंचायत अंतर्गत हरिपुर स्थित सुरसर नदी पुल के समीप दो बाइक सवार तस्कर से 5070 पीस प्रतिबंधित नशीले टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में बसमतिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह निवासी सूरज कुमार पासवान पिता केशव पासवान व पथराहा पंचायत के नरहौआ वार्ड संख्या चार निवासी मो इकबाल पिता अलाउद्दीन बताया जा रहा है. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अचरा होते हुए सुरसर से नरहौआ होकर बड़ी मात्रा में नशीली टैबलेट मंगाकर तस्करी के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल में भेजने का काम करता है. जिसके आलोक में पुलिस टीम व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में नशीली टेबलेट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———– भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. जोकीहाट थाना क्षेत्र क्षेत्र बाघमारा गांव के मो अजहर हुसैन ने भूमि विवाद में मारपीट को लेकर पलासी थाना में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें सलाम, खाजा उर्फ जाफर, नूरजहां,सरवरी, शहजादी, बीबी आर्शी, मुन्तजिर, मो बाबुल, बीवी रौशनी, नवाजिश, आबिद गांव सुखसैना थाना पलासी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. ————- आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बानसर गांव निवासी समबरी खातून ने आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें दिलावर खां, साबीर खां, इश्तियाक खां, राजु खां को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें