वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमडीडीएम कॉलेज में सोमवार को अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हुआ. अध्यक्षीय भाषण में कुलपति डॉ. दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि खेल जीवन का अंग है. खेल हमारे शरीर और मस्तिष्क को मजबूत करता है. खेल प्रेम को बढ़ाता है. कुलानुशासक डॉ. बी एस राय ने कहा कि हमारे जीवन में खेल का बड़ा महत्त्व है. खेल के बिना शारीरिक और मानसिक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. खेल अनुशासन सिखाता है, जीने का ढंग सिखाता है. विश्वविद्यालय खेल परामर्शदाता डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल व्यक्तित्व का विकास करता है. विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ. कांतेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल प्रेम का पैगाम देता है. इस दौरान प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि एमडीडीएम काॅलेज की छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही हैं. प्रतियोगिता में छह महाविद्यालयों की छात्राओं की टीम ने भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान आरएसएस महिला काॅलेज, सीतामढ़ी, द्वितीय स्थान एमडीडीएम काॅलेज, मुजफ्फरपुर व तृतीय स्थान आरएन काॅलेज हाजीपुर ने प्राप्त किया. इस दौरान महाविद्यालय खेल सचिव डॉ राम दुलार सहनी हिंदी विभागाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश रंजन कॉलेज के सभी प्राध्यापक, छात्राओं के साथ शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है