कुल्हड़ वाली चाय और ऊनी कपड़ों की दुकान पर बढ़ गयी भीड़
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में रोज ठंड बढ़ती जा रही है. अब दोपहर से ही कोहरा छाने लग रहा है. शहरी इलाके में इसका असर देर रात तक रहता है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा का प्रभाव काफी देर तक बना रहता है. ठंड बढ़ने के साथ शहर के चाय दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. मिठनपुरा, क्लब रोड, पानी टंकी चौक सहित गोला रोड स्थित कुल्हड़ की चाय दुकानों में ग्राहकों की अधिक भीड़ उमड़ रही है. सुबह से रात तक इन दुकानों में चाय पीने वालों की संख्या बढ़ गयी है. कुल्हड़ चाय के अलावा पैकेट बंद सूप और नूडल्स की बिक्री में तेजी आयी है. अलमीरा से अब गर्म कपड़े निकल चुके हैं. रात में लौटने वाले लोग स्वेटर और जैकेट पहन कर निकल रहे हैं. बढ़ते ठंड से फुटपाथ पर बिकने वाले गर्म कपड़ों के बाजार में तेजी आयी है. स्वेटर, जैकेट के अलावा ऊनी टोपी, महिलाओं के लिए कार्डिगन और लांग स्वेटर की मांग बढ़ी है. कई दुकानों में सेल लगा कर इसकी बिक्री की जा रही है. कल्याणी से मोतीझील, अखाड़ाघाट से सरैयागंज और स्टेशन रोड में सेल की दुकानों पर ग्राहकों की खूब भीड़ उमड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है