12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी क्लिनिक में प्रसूता की मौत पर हंगामा, पहुंची पुलिस

नगर के पुरानी बाजार अवस्थित एक निजी क्लिनिक में रविवार की देर रात सिसवा बहुअरवा निवासी कनोज पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी 30 वर्ष की मौत हो गई.

नरकटियागंज. नगर के पुरानी बाजार अवस्थित एक निजी क्लिनिक में रविवार की देर रात सिसवा बहुअरवा निवासी कनोज पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी 30 वर्ष की मौत हो गई. प्रसूता ज्ञानती देवी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि तोड़फोड़ की गई. चिकित्सक व स्टॉफ को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. हंगामे की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगो को शांत कराया. हालांकि बाद में परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराये जाने से मना कर दिया. मृतक के पति कनोज पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी की घर पर ही सुबह में नार्मल डिलीवरी हुई. लेकिन रक्त स्राव होने की वजह से वे लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां इंजेक्शन देने के बाद मरीज का ब्लड रुक भी गया लेकिन डीएनसी कराए जाने की बात कही. चार हजार रुपये मांगे उन लोगों के पास पैसे नहीं थे. 38 सौ रुपये पर डीएनसी की बात बनी. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को शांत करा दिया गया है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराये जाने से इंकार कर दिया और बिना आवेदन दिये शव को लेकर अस्पताल से चले गए. मामले में पुलिस की ओर से सनहा दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इधर, डॉ ने बताया कि प्रसूता की कहीं और डिलीवरी हुई थी. शरीर में खून की कमी थी और अधिक रक्तश्राव होने से हार्ट अटैक से मौत हुई है. देर रात इस मामले में दोनों पक्षों से आपसी सहमति से मामले को रफा दफा कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें