संवाददाता, देवघर : विवाह लग्न को लेकर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. सोमवार को मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों के अलावा मुंडन, उपनयन शादी सहित अन्य अनुष्ठान कराने आये लोगों का तांता लगा रहा. सुबह से ही मंदिर में जलार्पण के अलावा मंदिर के पाठक धर्मशाला सहित परिसर में स्थित सभी मंदिरों के बरामदे पर भक्तों को मुंडन व उपनयन संस्कार कराने आये भक्तों की भीड़ देखी गयी. कई जगहों पर अनुष्ठान संपन्न कराने के बाद हवन कराते भी भक्तों को देखा गया. सोमवार को मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक करीब दो सौ मुंडन तथा दो दर्जन से अधिक उपनय संस्कार हुए. वहीं शाम से लेकर रात के 12 बजे तक मंदिर परिसर में करीब एक दर्जन शादी संपन्न हुए. वहीं 50 से अधिक नवविवाहित जोड़ों ने सुखमय दांपत्य जीवन की कामना लेकर बाबा व माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन कराये. इससे पहले सुबह में मंदिर का पट खुलने के बाद से ही जलार्पण के लिए भक्तों की लंबी कतार देखी गयी. कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक रही. वहीं दोपहर में कतार ओवरब्रिज के अंदर तक थी. बाबा मंदिर का पट बंद होने तक 70 हजार के करीब भक्तों ने जलार्पण किये, जिसमें 1925 लोगों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है