सीवान: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण चरण का चुनाव मंगलवार को जिले के चार प्रखंडों के 34 पैक्स में होगा़ चुनाव को लेकर 121 मतदान केंद्र पर 89 हजार 306 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ मतदान में व्यवधान डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी़ मतदान को लेकर सोमवार को गोरेयाकठी, बसंतपुर, भगवानपुरहाट और नौतन प्रखंड मुख्यालय से चुनाव कर्मी सामग्री लेकर बूथ के लिये रवाना हुये़ इन सभी प्रखंडों में सुबह सात बजे से लेकर शाम के साढ़े चार बजे तक मतदान होगा़ इसके बाद मतों की गणना करायी जायेगी़ पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कड़ी सुरक्षा बरतने का निर्देश जारी किया है़ उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त माहौल में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा है प्रत्येक मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ मतदान केद्रों पर निषेधाज्ञा लागू किया गया है़ पैक्स चुनाव में मतदान समाप्त होने होने के तुरंत बाद या आवश्यकता पड़ने पर अगले दिन मतों की गिनती करायी जायेगी़ पैक्स चुनाव मतपत्र के माध्यम से कराया जायेगा़ प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये चार सदस्यों का दल रवाना किया गया़ गोरेयाकठी के 11 पैक्स के लिए 28 प्रत्याशी मैदान में गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्स में पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिये मंगलवार को वोट डाले जायेंगे.इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार की देखरेख में चुनाव सामग्री का वितरण किया गया.चुनाव सामग्री मिलने के बाद पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथ के लिये रवाना हो गये. यहां पर 19 पैक्स में चुनाव होना था. जिसमें सात पैक्स में अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव निर्विरोध हो गया है. साथ ही एक पैक्स में कोरम के अभाव के कारण चुनाव नहीं हो रहा है.शेष 11 पैक्स में चुनाव को लेकर 28 प्रत्याशी मैदान में रह गये है.चुनाव के दौरान 22 हजार 430 मतदाता वोट करेंगे. बीडीओ ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव पूरी तरह स्वच्छ और निष्पक्ष होगा. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी की टीम भी तैनात किया गया है.उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटिका बसंतपुर स्थित उच्च विद्यालय में बज्रगृह में जमा कराया जायेगा़ वहां पर ही मतगणना का कार्य पूरा होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिये गश्ती दंडाधिकारी,सेक्टर पदाधिकारी, जोन व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ चुनाव को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है