21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉट सर्किट से फर्नीचर दुकान में लगी आग, 20 लाख की क्षति

शॉट सर्किट से फर्नीचर दुकान में लगी आग, 20 लाख की क्षति

ग्रामीणों की सजगता से रसोई गैस गोदाम बचा, अनहोनी टली सकरा व शहर से पहुंची दो दमकल ने आग पर पाया काबू दर्जनों पलंग, गद्दा, सोफा, डायनिंग टेबल आदि हो गये बर्बाद प्रतिनिधि, मनियारी महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर महंत मनियारी हाट में स्थित फर्नीचर दुकान में सोमवार की देर शाम शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते लपटों ने दुकान को अपनी आगोश में ले लिया. दुकान में रखे दर्जनों पलंग, गद्दा, सोफा, डायनिंग टेबल, चदरा के बक्से समेत 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति जल गयी. इस दौरान 20 मीटर दूरी पर अवस्थित रसोई गैस गोदाम से अनहोनी की आशंका बढ़ गयी़ इस दौरान महिलाओं व बच्चों में चीख-पुकार मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. मुखिया अवधेश सहनी ने तुरंत इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन व मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार को दी और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गये. सूचना पर सकरा और शहर से पहुंची दो दमकल कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीण व मुखिया ने बताया कि दुकान से महज 20 मीटर की दूरी पर रसोई गैस सिलेंडर का गोदाम है, जहां काफी संख्या में सिलेंडर थे़ ग्रामीणों ने अपने सूझबूझ से बड़े हाददे को टाल दिया है. मुखिया ने आपात सेवा से निपटने के लिए प्रशासन से थाना परिसर में एक फायर ब्रिगेड वाहन की मांग की है. दुकानदार उदय कुमार साह ने बताया कि रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता शंकरपुर गांव पहुंचा कि सूचना मिली दुकान में आग लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें