बखरी.
बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों के पांच सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. जिसके अनुसार निषेधाज्ञा आदेश मंगलवार पूर्वाहन से बुधवार अपराह्न मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा. जिसमें कोई भी विजयी प्रत्याशी बगैर सक्षम प्राधिकार के अनुमति के बिना विजयी जुलूस नही निकालेंगे. इस दौरान कोई भी प्रत्याशी किसी भी तरह के घातक हथियारों से लैस होकर नही चलेंगे. इस दौरान प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के द्वारा उन्मादी बातें बोलकर जातीय, धार्मिक, सांप्रदायिक भावना नही भड़कायेंगे. उन्होंने कहा कि एसडीएम निषेधाज्ञा आदेश रोगी ले जा रहे एंबुलेंस, शवयात्रा व विधि व्यवस्था संधारण में लगे पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों पर लागू नही होगा. तीनों प्रखंड यथा बखरी, गढ़पुरा और नावकोठी सीओ को निषेधाज्ञा आदेश के संबंध में क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है.गढ़पुरा.
प्रखंड के सभी नौ पंचायत में प्रथम चरण में मंगलवार को मतदान है. इसी को लेकर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार के द्वारा सभी मतदान कर्मियों के बीच मतपत्र एवं मतपेटियों का वितरण किया गया. बताते चलें कि प्रखंड के मालीपुर, कोरैय, दूनही, रजौड़, कोरियामा, कुम्हारसों, सोनमा एवं मौजीहरिसिंह पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने को लेकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कॉस्टेबल को प्रतिनियुक्ति किया गया है. चुनाव सामग्री के लिए दस बजे दिन से प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदान कर्मियों की भीड़ लगी हुई थी. मतपत्र एवं मतपेटी लेने के बाद सभी कर्मियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गये.चुनाव को लेकर सभी पंचायत में सरगर्मी तेज : पैक्स चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार समाप्त होते ही सभी पंचायत में ख़ासकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं. सभी अपने अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह मतदाताओं से कर रहे हैं. आज गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कुल 23 अध्यक्ष पदों के उम्मीदवार का भाग्य मतपेटी में बंद होगा. इसको लेकर सभी प्रत्याशियों के सहयोगी अपने अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का अपील कर रहे हैं लेकिन मतदाता पूरी तरह से साइलेंट हैं. चुकी अधिकतर पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ही दोबारा चुनकर आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि इस बार गढ़पुरा प्रखंड के किन किन पंचायत में निवर्तमान अध्यक्ष पर लोग भरोसा जताते हैं या फिर लम्बे समय पद पर रहने के कारण मतदाता नए उम्मीदवार को मौका देते हैं. हालांकि यह तो मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन मतदाताओं की चुप्पी से सभी उम्मीदवार के सीने फूल रहे हैं फिलहाल सभी उम्मीदवार क्षेत्र में जी जान लगाए हुए हैं एवं अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
खोदावंदपुर.
खोदावंदपुर में मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस प्रखंड के सात पैक्सों का चुनाव होगा, जहां कुल 13 हजार 594 मतदाता मतदान कार्य में भाग लेंगे. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, खोदावंदपुर, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पैक्सों का चुनाव करवाया जा रहा है. जहां अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति सदस्य पद से प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. जानकारी के अनुसार सागी पैक्स के लिए तीन, दौलतपुर पैक्स के लिए दो, बाड़ा पैक्स के लिए पांच, बरियारपुर पूर्वी पैक्स के लिए तीन, बरियारपुर पश्चिमी पैक्स के लिए दो, खोदावंदपुर पैक्स के लिए चार तथा मेघौल पैक्स के लिए तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पंचायत स्तर पर बनाये गये मतदान केंद्र एक ही भवन में हैं. सागी पंचायत में मदरसा अरबिया करजुल उलूम सागी, दौलतपुर पंचायत में पैक्स भवन दौलतपुर, बाड़ा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर, बरियारपुर पूर्वी पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर, खोदावंदपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी तथा मेघौल पंचायत में मध्य विद्यालय मेघौल को मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बूथों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है