21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी काटने से पीसीसी सड़क हुआ क्षतिग्रस्त

अस्थावां प्रखंड के उगमा गांव के खरानी पर एक दबंग के द्वारा पीसीसी ढलाई के किनारे सारे मिट्टी को काटकर अपने खेत में मिला लिया जिससे सोमवार को पीसीसी ढलाई सड़क टूट गया.

बिहारशरीफ. अस्थावां प्रखंड के उगमा गांव के खरानी पर एक दबंग के द्वारा पीसीसी ढलाई के किनारे सारे मिट्टी को काटकर अपने खेत में मिला लिया जिससे सोमवार को पीसीसी ढलाई सड़क टूट गया. हालांकि इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया जिसका परिणाम यह हुआ की सड़क टूट गई है. प्रशासन की उदासीनता के कारण एक सड़क भेंट चढ़ गई है. यह मामला सात निश्चय योजना के अंतर्गत उगामा गांव के वार्ड नंबर 9 खरानी पर ढलाई गली का निर्माण किया गया था. रोड के किनारे मिट्टी का आरी दिया गया था. ग्रामीण सुरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र पासवान व श्रवण यादव का कहना है कि सरपंच रेखा देवी के प्रतिनिधि व पति प्रवीण कुमार के द्वारा सड़क के किनारे भरी गई मिट्टी को काटकर अपने खेत में मिला लिया गया है. जिससे रोड खोखला हो गया जिससे पीसीसी ढलाई की सड़क टूट गई. इसके विरोध में दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गये हैं. यह सड़क मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनाई गई थी. यह रास्ता गांव में एकमात्र रास्ता है जिसके द्वारा प्रतिदिन ट्रैक्टर तथा मोटरसाइकिल एवं पैदल राहगीरों का आवागमन होता है. मिट्टी के कटाई से कई जगह सड़क में दरारें पड़ गई हैं जिसका विरोध सुरेंद्र प्रसाद, श्रवण यादव, फोटु यादव, सफिंदर पासवान, इंद्रसेन प्रसाद, मुन्ना पासवान, दीनू यादव, कुंदन यादव, सुनील प्रसाद, सूरज पासवान, वीरेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद व अमरनाथ प्रसाद लोग ने किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें