मांझी. मांझी-दरौली मुख्य मार्ग पर अलीपुर गांव के समीप रविवार की रात एक बाइक व बस में की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे घायल युवक को स्थानीय लोगों ने एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां मृतक मटियार गांव निवासी व वार्ड सदस्य राजूल ठाकुर का पुत्र अंकेश कुमार ठाकुर बताया जाता है. जबकि घायल युवक गुड्डू साह का पुत्र रजनीश साह बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार पुअनि नसीम खा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है. घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. बस स्कूल की एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर की बतायी जाती है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शादी समारोह से दोनों युवक लौट रहे थे घर घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अलीपुर के सामने जोरदार टक्कर हो गया. मृतक अंकेश ठाकुर अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घायल रजनीश साह पटना में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है