हाजीपुर/महुआ
. महुआ थाना की पुलिस ने रविवार की रात चकोली गांव से अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व तीन बाइक बरामद किया है. पकड़े गये बदमाशों की पहचान महुआ थाना के चकोली गांव निवासी रामाकरण राय के पुत्र रविरंजन कुमार उर्फ कल्लू, रामानंद राय के पुत्र दीपक कुमार तथा देसरी थाना के लखनपुरा निवासी पप्पू राय के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गयी है. पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. यह जानकारी सोमवार को एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस बयान जारी कर दी. एसपी ने बताया कि रविवार की रात करीब 9.20 बजे महुआ थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकोली गांव के दीपक कुमार के बथान में कुछ बदमाश हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठे हैं. इसकी सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस ने वहां पर छापेमारी की. पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी बदमाश भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़ कर कर रविरंजन कुमार उर्फ कल्लू, दीपक कुमार तथा अमन कुमार को पकड़ लिया. पुलिस ने जब तीनों की तलाशी ली, तो रविरंजन कुमार उर्फ कल्लू के पास से एक जिंदा कारतूस, अमन कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस तथा वहां रखे काले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. पिस्टल को अनलोड करने पर दो कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने उनके पास से तीन बाइक भी जब्त की है. बताया जाता है तीनों बदमाश हथियार व बाइक से संबंधित कोई कागजात भी पुलिस को नहीं दिखा सके. इस मामले में तीनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है