धरहरा. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंगलवा की बदहाल व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. वहीं एक बार फिर स्वास्थ्य केंद्र पर विलंब से आने के मामले में धरहरा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा केंद्र की दो एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही दोनों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बताया गया कि शनिवार 23 नवंबर को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अविनाश कुमार के निरीक्षण के क्रम में दो एएनएम सरस्वति कुमारी एवं बबीता कुमारी सुबह 11 बजे पर नहीं पहुंची थी. जिसे लेकर दोनों ही एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही संबंधित कार्यदिवस के वेतन पर रोक लगा दी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि स्वास्थ्य केंद्र का संचालन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होना है. इसके बावजूद भी संस्थान में संस्थान में उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन नहीं करना दोनों एएनएम के मनमाने पूर्ण कार्य और अनुसंहीनता का परिचायक है. ऐसे में दोनों एएनएम स्पष्ट करें कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाये. बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों द्वारा एक दिन पहले ही उपस्थिति बनाने का मामला सामने आया था. जबकि इसके अतिरिक्त केंद्र पर तैनात चिकित्सक व कर्मियों के मानमाने रवैये के कारण आए दिन मरीजों को परेशानियों का सामना कराना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है