12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभा की वस्तु बना है तातपौआ पंचायत सरकार भवन, नहीं रहते हैं सरकारी कर्मी व जनप्रतिनिधि

ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय के नाम से जाना जाने वाला पंचायत सरकार भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गया है.

पौआखाली. ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय के नाम से जाना जाने वाला पंचायत सरकार भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तातपौआ के दुराघाटी गांव में करीब एक दशक पूर्व बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन भी आम जनता के लिए महज एक शोभा की वस्तु बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ना तो उक्त भवन में नियमित रूप से जनप्रतिनिधि और ना तो सरकारी कर्मी बैठते हैं जिस वजह से पंचायत में निवास करने वाले नागरिक एक छत के नीचे प्राप्त होने वाली सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं.

गौरतलब हो कि राज्य सरकार नागरिकों को एक ही छत के नीचे ग्रामीण आवास योजना, लगान रशीद, पेंशन, आय जाति निवास, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, कृषि संबंधित कार्य सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया है. भवन में मुखिया, सरपंच सहित पंचायत सचिव, रोजगार सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र, कृषि सलाहकार के बैठने के लिए अलग अलग कमरों का निर्माण कराया गया है. किंतु, इनके द्वारा नियमित रूप से पंचायत सरकार भवन में उपस्थित नही रहने के कारण सरकार के उद्देश्य की पूर्ति फिलहाल सफल होता नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि पंचायत के नागरिकों को एक ही छत के नीचे जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही है. यही नही वीरान पड़े भवन और उसके परिसर की स्वच्छता और अन्य देखभाल भी सही तरीके से नही हो पा रहा है. स्थानीय ग्रामीण परिसर के अंदर ही जलावन आदि भी सुखाने का कार्य करते हैं.

यह थी पंचायत सरकार की परिकल्पना

राज्य सरकार की सोच है कि पंचायत स्तर के कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत ही सरकार होगी. जिसके लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है. इसमें पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आवास सहायक, मुखिया, सरपंच समेत पंचायत स्तर के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिनिधि के कक्ष की भी व्यवस्था की गयी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आय ,जाति, निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए आवेदनों का निष्पादन पंचायत सरकार भवन में ही किया जाएगा.

कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन ने बताया कि नियमित रूप से कर्मचारियों की उपस्थिति संभव नहीं होने के कारण भवन में जनप्रतिनिधि भी नहीं बैठ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब भी कर्मचारीगण उपस्थित होते हैं तब जनप्रतिनिधिगण को भी बैठने का अवसर मिलता हैं. बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम चालू होने के बाद नियमित रूप से उक्त भवन में एक साथ जनता के सभी कार्यों को संपादित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें