कटिहार. शहर के भेरिया रहिका स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीनियर छात्रों के अभिभावकों की बैठक लगातार शिक्षकों के साथ हो रही है. सोमवार को भी अभिभावकों के साथ एक बैठक पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों के समक्ष हुई. संकायध्यक्षों व अभिभावकों के समक्ष उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यक्तिगत विकास और परिसर के अनुभवों के बारे में गहरी समझ हासिल करने का एक उत्कृष्ट अवसर था. बैठक की शुरूआत प्राचार्य ई रवि कुमार के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने छात्रों की शैक्षणिक सफलता, व्यक्तिग विकास और समग्र कल्याण का समर्थन करने के लिए माता पिता और शिक्षकों के बीच सहयोग और संचार बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया. शैक्षणिक प्रभारी अभिषेक मानकर ने छात्रों के प्रदर्शन के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट दी. छात्रों के माता पिता और शिक्षकों दोनों के एकीकृत प्रयास के माध्यम से अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए प्रेरित किया. इस दाैरान डिप्लोमा कर रहे छात्रों के अभिभावकों को कॉलेज की उपलब्धियों व छात्रों के प्रोग्रेस से अवगत कराया गया. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि प्रतिदिन हो रही बैठक के दौरान छात्रों के अभिभावकों की काफी भीड़ जुट रही है. खासकर सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अभिभावक अधिक रूचि दिखा रहे हैं. साथ ही छात्रों के व्यवहार से लेकर अनुशासन में रहकर किस तरह पठन पाठन कराया जाता है. इससे भी अवगत कराया जाता है. इस दौरान कई अभिभावकों ने कॉलेज परिसर का घूम-घूमकर मुआयना भी किया. खासकर पुस्तकालय, प्रायोगिक कक्ष से लेकर लैब उपस्करों की बारीकी से जानकारी हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है