12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि को मिला आइएसएसएन नंबर, बहुविषयक जर्नल होगा प्रकाशित

जर्नल का शुभारंभ नवंबर 2023 में राजनीति विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय कांफ्रेंस में किया था

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के जर्नल को आइएसएसएन नंबर मिल गया है. विश्वविद्यालय ने फ्रंटियर्स इन एकेडमिक रिसर्च नामक बहुविषयक जर्नल की शुरुआत की है. जर्नल का शुभारंभ नवंबर 2023 में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस से किया गया था. इसके पूर्व भी 2016 में तत्कालीन कुलपति प्रो कमर अहसन के कार्यकाल में विश्वविद्यालय स्तर पर जर्नल शुरू करने की पहल की गयी थी. इसके कुछ अंक भी प्रकाशित हुए थे. पर आइएसएसएन नंबर के अभाव में वह जर्नल बंद हो गया था. अब पहली बार विश्वविद्यालय को अपने जर्नल के लिए आइएसएसएन नंबर मिला है, जिसका पहला अंक जल्द प्रकाशित होनेवाला है. यह जर्नल अर्द्धवार्षिक होगा, जो हर साल अप्रैल और सितंबर में प्रकाशित होगा. जर्नल में सभी विषयों के विद्वान अपने आलेख भेज सकते हैं. विश्वविद्यालय के जर्नल को आइएसएसएन नंबर दिलाने में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिन्हा की भूमिका अहम रही. उनके लगातार प्रयास का ही नतीजा है कि विश्वविद्यालय के जर्नल को आइएसएसएन नंबर मिल पाया है. अब इस जर्नल में आलेख प्रकाशित होने से शोधार्थियों को पीएचडी के साथ-साथ असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में मदद मिलेगी, वहीं शिक्षकों को प्रमोशन में मदद मिलेगी. क्षेत्र के लिए आईने की तरह काम करेगा जर्नल : वीसी कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से निकलने वाला यह अर्द्धवार्षिक जर्नल इस क्षेत्र के आईने की तरह काम करेगा. इस जर्नल में इस क्षेत्र की समस्याओं पर शोध आलेख प्रकाशित होंगे, जिससे स्थानीय समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ उनका समाधान खोजने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का अपना जर्नल होने से उसे नैक में बेहतर ग्रेड प्राप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब हम इस जर्नल को यूजीसी सूची में शामिल कराने की दिशा में काम करेंगे. विश्वविद्यालय के जर्नल को आइएसएसएन नंबर मिलने की जानकारी देते हुए संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि अब हमारा विश्वविद्यालय अर्द्धवार्षिक जर्नल भी प्रकाशित करेगा, जिसके लिए आइएसएसएन नंबर प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें