विकास जायसवाल, बरहरवा
चुनाव से पहले सिमोन ने भाजपा छोड़ थामा था झामुमो का दामन
2019 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पहाड़ियां समुदाय के सिमोन मालतो ने भाजपा छोड़ झामुमो का दामन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष थामा था. पहाड़िया समुदाय के दर्जनों नेताओं ने उनके साथ झामुमो का दामन थामा था. इन नेताओं के सहयोग से आदिम जनजाति क्षेत्र के बूथ पर भी हेमंत सोरेन को इस बार के चुनाव में जबरदस्त वोट हासिल हुआ. जिसका नतीजा हुआ कि हेमंत सोरेन ने काफी अंतर से इस बार के चुनाव में भी जीत दर्ज की.
बरहेट विधानसभा से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, सात प्रत्याशियों को नोटा से भी मिले कम वोट 2024 के हुए बरहेट विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन यहां से विधायक निर्वाचित हुए जिन्हें कल 95612 मत प्राप्त हुए तो वहीं भाजपा के गमलियल हेंब्रम को 55821 मत प्राप्त हुए. इन दोनों नेताओं के बाद बचे 7 प्रत्याशियों को नोट से भी कम वोट प्राप्त हुए. इस बार के चुनाव में नोटा में कुल 3469 वोट लोगों ने दिया. वही, बात बाकी सात प्रत्याशी, जिसमें जेएलकेएम से थोमस सोरेन को 2181 वोट, निर्दलीय सेबेस्टियन हेंब्रम 1781 वोट, निर्दलीय रोशनी मुर्मू 955, निर्दलीय रानी हांसदा 751 वोट, निर्दलीय नाथियन मालतो 654 वोट, निर्दलीय जोसेफ सोरेन 487, निर्दलीय दिनेश सोरेन 486 वोट प्राप्त हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है