15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : नरसिंहगढ़ प्रज्ञा पीठ में चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ

शांति कुंज हरिद्वार से आयीं बहनों ने देवस्थापन, पूजन और शक्ति कलश स्थापित करायी

धालभूमगढ़. नरसिंहगढ़ प्रज्ञा पीठ में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इसके दूसरे दिन सोमवार को शांतिकुंज (हरिद्वार) से आयीं बहनों की टोली ने देवस्थापन, पूजन और शक्ति कलश स्थापन करायी. यजमान गुरुदेव महतो ने सपत्नीक पूजा की. इसके बाद कुंड पूजन, अग्नि स्थापन और गायत्री मंत्रों से आहुति दी गयी. महिला और पुरुषों ने 24 कुंडों में गायत्री मंत्र से आहुति दी. बीडीओ बबली कुमारी ने यज्ञशाला पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया. श्रद्धालुओं के साथ बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. दोपहर में कृष्ण पद महतो और उदिता महतो का विवाह संस्कार कराया गया. कुदलूंग बेको निवासी कृष्ण पद महतो और पिपला निवासी उदिता महतो ने अगस्त में कोर्ट मैरिज किया था. यज्ञशाला में वैदिक मंत्रों के साथ विवाह कार्य संपन्न कराया गया. गायत्री परिवार के संतोष महतो, गुरुदेव महतो और अमर सिंह ने पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया. विवाह के बाद लोगों ने वर-वधू को शुभकामनाएं देते हुए उन पर पुष्प वृष्टि की. मौके पर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवक युवतियां उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें