18.40 लाख रुपये जुर्माना लगाया, सभी 92 उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन
Jamshedpur News :
बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में विशेष अभियान चलाया. 769 स्थानों पर औचक छापेमारी की गयी. जिसमें 92 घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. कई घरों से चोरी में इस्तेमाल किये गये तार, मीटर, बंद मीटर को जब्त किया गया. सभी 92 आरोपी उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीक के थाना में नामजद केस दर्ज कराया गया. साथ ही आरोपी उपभोक्ताओं के खिलाफ 18.40 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया और घर व प्रतिष्ठान का बिजली कनेक्शन काटने की की कार्रवाई भी की गयी.प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्माना
जमशेदपुर 090 – 16 – 3.77 लाख रुपयेआदित्यपुर 135- 07 – 1.13 लाख रुपयेघाटशिला 138 – 22 – 5.51 लाख रुपयेमानगो 062 – 08 – 4.33 लाख रुपयेचाईबासा 180 – 14 – 1.70 लाख रुपयेचक्रधरपुर 036 – 07 – 74,069 रुपयेसरायकेला 128 – 18- 1.19 लाख रुपये
कुल 769 – 092 – 14.40 लाख रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है