रांची. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर रांची नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा हरमू पंच मंदिर के समीप 17 नवंबर को अतिक्रमण हटाया गया था. इस दौरान 50 से अधिक मांस-मछली की दुकानों को हटाया गया था. लेकिन एक सप्ताह बाद फिर इस सड़क पर मांस-मछली की दुकानें लगनी शुरू हो गयी है. स्थानीय निवासियों की मानें तो दोबारा यहां दुकानें लगने लगी है. इसकी जानकारी नगर निगम से लेकर प्रशासन तक को दी गयी है, लेकिन न तो रांची नगर निगम और न ही प्रशासन इसे लेकर गंभीर हैं.
कुछ दुकानदार शिफ्ट, अधिकतर अब भी सड़क पर
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद मार्केट के कुछ दुकानदार नजदीक ही बने आवास बोर्ड के मार्केट में शिफ्ट हो गये. लेकिन निगम व जिला प्रशासन के ढीले-ढाले रवैया के कारण अब भी आधे से अधिक दुकानदार सड़क पर ही जमे हैं. जबकि इन दुकानदारों को भी आवास बोर्ड के मार्केट में दुकानें आवंटित की गयी है. अगर आवास बोर्ड प्रबंधन ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी कर मार्केट में शिफ्ट होने को कहे अन्यथा आवंटन रद्द करने की चेतावनी दे, तो ये दुकानदार मार्केट में शिफ्ट होने को विवश हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है