रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कहा है कि कक्षा आठ बोर्ड परीक्षा का फार्म अॉनलाइन भरा जायेगा. 26 नवंबर से सात दिसंबर तक डीइओ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय का अनुमोदन किया जायेगा. वहीं 26 नवंबर से 20 दिसंबर तक अॉनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा किया जा सकेगा. विद्यालय प्रधान यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर आवेदन प्रपत्र भरेंगे. जैक सचिव ने कहा कि काउंसिल की वेबसाइट पर आवेदन प्रपत्र भरने संबंधी निर्देश उपलब्ध है. इसका अवलोकन कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र समय पर भरना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
जैक के पोर्टल में अनुमोदन दिया जाना आवश्यक
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा अनुमोदित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ही कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा-2025 में शामिल होने के योग्य माने जायेंगे. डीइअो के अनुमोदन के बाद ही पूर्व में उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरा जा सकेगा. नये विद्यालय डीइओ कार्यालय के माध्यम से यूजर आइडी व पासवर्ड प्राप्त करने के लिए जैक से अनुरोध करेंगे. शर्तों की पूर्ति के आलोक में जैक के पोर्टल में अनुमोदन दिया जाना आवश्यक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है