22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: राष्ट्रीय खेल घोटाला में CBI ने शुरू की गवाहों से पूछताछ, हाईकोर्ट ने दिया था जांच का आदेश

Jharkhand News : राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में सीबीआई तत्कालीन अध्यक्ष सरयू राय से तथ्यों के मामले में पूछताछ कर सकती है.

Jharkhand News : 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई ने शिकायतकर्ता (गवाह) से पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले के शिकायतकर्ता पंकज यादव के अलावा सुशील सिंह मंटू और सूर्य सिंह बेसरा से सीबीआई उनका पक्ष जान रही है. विधानसभा जांच कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष सरयू राय से भी मामले में सीबीआई पूछताछ कर तथ्यों की जानकारी ले सकती है.

हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया था जांच का आदेश

शिकायतकर्ता पंकज यादव ने सीबीआई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट को चैलेंज किया था. नेशनल गेम्स घोटाला की सीबीआई जांच का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था. इसके बाद सीबीआई ने जांच कर इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दिया था. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण और स्पोर्ट्स उपकरण की खरीदारी को लेकर तीन अलग-अलग जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फरवरी 2022 में जांच के आदेश दिये थे. कंसल्टेंसी चयन से लेकर उपकरण की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया गया था. सीबीआई जांच में आरोपियों को क्लीनचिट देते हुए केस को बंद करने से पहले सीबीआई कोर्ट ने याचिकाकर्ता पंकज यादव सहित दो अन्य शिकायतकर्ता को समन
भेज कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था.  

Also Read: Jharkhand Election Result 2024: हेमंत ने ऐसे जीता झारखंड का रण, लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में सामने आई बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें