21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gunaa Re-Release: कमल हासन की साइकोलॉजिकल रोमांटिक थ्रिलर फिर से सिनेमाघरों में, जानें कब होगी रिलीज

कमल हासन की पुरानी और फेमस फिल्म गुना एक बार फिर सिनेमाघरों में आ रही है. यह फिल्म 29 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Gunaa Re-Release: कमल हसन की फेमस फिल्म फिल्म गुना को 29 नवंबर 2024 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. पहले यह फिल्म 21 जून 2024 को आने वाली थी, लेकिन कॉपीराइट विवाद के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई थी. सितंबर 2024 में अदालत ने फिल्म की रिलीज पर लगा बैन हटा दिया और अब नई तारीख तय की गई है.

गुना की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी एक आदमी गुना (कमल हासन) की है, जो मानसिक अस्पताल से बाहर आया है. गुना को लगता है कि उसकी पत्नी अभिरामी देवी का अवतार है, जिसे वह हमेशा ढूंढता रहता है. एक दिन उसे रोहिणी (रोशिनी) नाम की एक लड़की मिलती है, जिसे वह अपनी पत्नी मान लेता है और उसे किडनैप कर लेता है. इस अजीब स्थिति में भी दोनों के बीच प्यार की शुरुआत होती है.

Gunaa Re-Release
Gunaa re-release

फिल्म के बारे में कुछ खास बातें

गुना 5 नवंबर 1991 को रिलीज हुई थी. इसे कमल हासन और बाकी एक्टर्स की एक्टिंग के लिए बहुत तारीफ मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बहुत बड़ी हिट नहीं थी. फिल्म को संतान भारती ने डायरेक्ट किया था और इसका म्यूजिक इलैयाराजा ने दिया था.

गुना और इसकी फेमस गुफाएं

फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु के कोडाईकनाल में स्थित डेविल्स किचन गुफाओं में हुई थी. इन्हें अब गुना गुफाएं कहा जाता है और यह एक बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुकी हैं.

फैंस के लिए खास मौका

‘गुना’ अपनी अनोखी कहानी और कमल हासन की दमदार एक्टिंग की वजह से आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है. फिल्म की दोबारा रिलीज से फैंस को इसे बड़े पर्दे पर देखने का एक शानदार मौका मिलेगा.

Also read: Maharaja Box Office: थिएटर और OTT पर धमाल मचाने के बाद विजय सेतुपति की फिल्म ने चाइना में मचाया गदर, जानें अब तक की कमाई

Also read: NC24: खूनी गुफा में नागा चैतन्य की नई फिल्म, माइथोलॉजी और थ्रिल का धमाका,जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें