Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो प्रेशर और डीप प्रेशर में तब्दील हो सकता है. इसकी संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इसका असर दक्षिणी राज्यों में देखने को मिल सकता है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश भी हुई. जिन इलाकों में बारिश हुई, उनमें चेन्नई व आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम व तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर व तिरुवरुर और मन्नारगुडी सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र शामिल हैं.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर
आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना प्रेशर चेन्नई से लगभग 830 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और नागपट्टिनम से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है. अगले 12 घंटों के दौरान प्रेशर एरिया के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और डीप प्रेशर में तब्दील होने की संभावना दिख रही है. इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है.
Read Also : Cyclone Tracker: फिर मंडरा रहा है तूफान का खतरा, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पड़ेगी भयंकर सर्दी
तमिलनाडु पर तूफान का खतरा मंडरा
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार, तमिलनाडु पर तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इसको देखते हुए आपातकालीन तैयारियां की जा रही है. अभी तामिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में खराब मौसम बना रहेगा. भारी बारिश के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.