Beauty Tips: हर किसी की यह चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और ग्लोइंग बनी रहे. अक्सर अपनी इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए हम कई तरीके और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. कई बार ये प्रोडक्ट्स आपको टेम्पररी आराम तो दे सकते हैं लेकिन जब बात लंबे समय की हो तो ऐसे में आपको इन प्रोडक्ट्स से ज्यादा मदद नहीं मिल पाती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके चेहरे है झुर्रियां दिखाई देनी शुरू हो गयी है. आज हम आपको बताने वाले हैं आखिर आप किस तरह से मोरिंगा पाउडर का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा से झुर्रियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं और इसे ग्लोइंग भी बना सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
क्यों फायदेमंद है मोरिंगा पाउडर
अगर आप मोरिंगा पाउडर के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें इसमें आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, विटामिन-ए, सी, ई और एमिनो एसिड्स पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके शरीर में हो रही न्यूट्रिशन की कमी को दूर किया जा सकता है. बता दें मोरिंगा पाउडर आपके शरीर के लिए एक ऐसा सुपरफूड है जिसके सेवन से आपको अनेकों फायदे हो सकते हैं.
Also Read: Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा मसूर दाल, इस तरह घर पर तैयार करें अमेजिंग फेस पैक
मोरिंगा पाउडर तैयार करने का तरीका
अगर आप अपनी त्वचा से झुर्रियों को हमेशा के लिए खत्म करना और उसे ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो ऐसे में घर पर ही मोरिंगा पाउडर तैयार कर सकते हैं. इस पाउडर को तैययर करने के लिए आपको मोरिंगा के पत्तों, साफ पानी और एक छलनी की जरूरत पड़ेगी. इस पाउडर को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले मोरिंगा के फ्रेश पत्तों को ले लेना है. अब इसे अच्छी तरह से पानी से धोकर साफ कर लेना है. पत्तों में पानी न रह जाए इसलिए अब आपको इन्हें अच्छी तरह से सुखा लेना होगा. कोशिश करें कि आप इन पत्तों को धूप में न सुखाएं. जब पत्ते अच्छी तरह से सूख जाएं तो इन्हें एक मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें.
कैसे करें मोरिंगा पाउडर का इस्तेमाल
अगर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग और झुर्रियों से रहित बनाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पानी में मोरिंगा पाउडर डालकर इसका सेवन करना चाहिए. सबसे पहले आधा चम्मच मोरिंगा पाउडर लेकर उसे एक ग्लास गुनगुने पानी में डाल देना होगा. आप इस पानी का सेवन रोजाना कर सकते हैं. अगर आपको पानी पीना बोरिंग लग रहा है तो ऐसे में आप मोरिंगा पाउडर को जूस में डालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं.
Also Read: Beauty Tips: अब नहीं सताएगा स्किन ऑइली होने का डर, घर पर बने फेस मास्क दिलाएंगे आपको राहत