SBI recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नियमित आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) के 168 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 168 पदों में असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) के 42, असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के 25 एवं असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर) के 101 पदों पर भर्ती की जायेगी.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक करनेवाले युवा असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) एवं असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर) पद के लिए फायर सेफ्टी में बीई/बीटेक या संबंधित डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा आवेदन के पात्र हैं. आवेदकों के पास पद से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा : असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) एवं असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. वहीं असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 1 अक्तूबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : ECIL recruitment 2024 : अप्रेंटिस के 187 पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से मांगे गये हैं आवेदन
बेसिक वेतन
चयनित उम्मीदवारों को जेएमजीएस-1 ग्रेड के अनुसार 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 रुपये बेसिक वेतन दिया जायेगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ व अन्य भत्ते देय होंगे.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-सिविल) एवं असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं इंटरेक्शन के माध्यम से किया जायेगा. असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर) पद के लिए प्राप्त आवेदनों में से शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को इंटरेक्शन के लिए बुलाया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 दिसंबर, 2024.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://sbi.co.in/documents/77530/43947057/21112024_FINAL+ADV_OL+%26+CS+REGULAR_SCO_2024-25_18.pdf/24047c7d-6ee1-4521-bea1-844cb1ae91b9?t=1732196250004