Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 40 वर्षीय नीरज कुमार, जो पेशे से इवेंट मैनेजर हैं, सोमवार रात शादी समारोह में शामिल होने गए थे. इवेंट खत्म होने के बाद जब वे लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके पैर में अचानक चोट महसूस हुई. परिजन और डॉक्टरों ने बताया कि यह गोली लगने का मामला है, लेकिन नीरज ने कोई गोली चलने की आवाज सुनने से इनकार किया है.
क्या हुआ घटना की रात?
इस मामले में नीरज ने बताया कि वे शेरपुर गांव के एक शादी समारोह में शामिल थे. रात करीब 11 बजे जब वे समारोह स्थल के गेट के पास पहुंचे, तो अचानक उनके पैर में तेज दर्द हुआ, जैसे किसी ने पत्थर मारा हो. वह तुरंत जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। जब होश आया, तो उन्होंने खुद को अस्पताल में पाया.
नीरज का बयान
नीरज ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे पैर में गोली कैसे लगी. मैंने कोई आवाज नहीं सुनी और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है.” उनकी इस बात ने घटना को और उलझा दिया है. SDPO टाउन 2 बिनीता सिन्हा ने बताया, “घटना को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हमें घटना की जानकारी परिजनों या अन्य स्रोतों से नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो जांच शुरू की जाएगी.”
परिवार की चिंता
घटना के बाद परिवार का कहना है कि नीरज की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में यह घटना उनके लिए सदमे जैसी है. परिवार ने फिलहाल पुलिस से शिकायत दर्ज कराने पर कोई बयान नहीं दिया है. इस घटना ने शादी समारोहों में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिना दुश्मनी और बिना किसी आवाज के गोली लगने जैसी घटना संदेह पैदा कर रही है. मामले की गहराई से जांच के बिना सच्चाई सामने आना मुश्किल है.