West Bengal : बांग्लादेश में इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में वहां तनाव का माहौल है. सनातन हिंदू समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बांग्लादेश में विरोध किया जा रहा है. इसका असर अब पश्चिम बंगाल में भी दिखने लगा है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बंगाल के हिंदुओं ने आवाज उठायी है. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने चिन्मय प्रभु की शीघ्र रिहाई की मांग करते हुए बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. साथ इस घटना के विरोध में विधानसभा के बाहर भाजपा ने प्रदर्शन किया.
भारत-बांग्लादेश सीमा पेट्रापोल को ठप करने की दी धमकी
विपक्ष के नेता ने सीधे भारत-बांग्लादेश सीमा पेट्रापोल को ठप करने की धमकी दे डाली. बता दें कि बांग्लादेश में उत्पीड़ित हिंदुओं के प्रतिनिधि इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया. जैसे ही यह खबर फैली, पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय का आंदोलन उग्र हो गया.मंगलवार को विधानसभा में संवाददाताओं से शुभेंदु अधिकारी मुखातिब हुए. उन्होंने बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.
also Read : Mamata Banerjee : नैहाटी में बड़ो मां की पूजा कर ममता बनर्जी ने साधा अर्जुन सिंह पर निशाना
चिन्मय प्रभु वहां सनातन हिंदू समाज के सम्माननीय प्रतिनिधि : भाजपा
यूनुस सरकार को ”कट्टरपंथी” करार देते हुए उन्होंने चेतावनी दी, चिन्मय प्रभु वहां सनातन हिंदू समाज के सम्माननीय प्रतिनिधि हैं. वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. अगर उन्हें जल्द रिहा नहीं किया गया, तो हम भारत की ओर से दी जाने वाली सभी सेवाएं बंद कर देंगे. याद रखें, यहां से सारा सामान बांग्लादेश पहुंचता है.
Also Read : Bengal Crime News : आलियाह यूनिवर्सिटी में छात्र का लटकता शव बरामद, जानें पूरा मामला