21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EDucation News : भारतीय संविधान को जानना सबके लिए जरूरी : कुलपति

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि भारतीय संविधान के बारे में जानना एवं आस्था रखना सभी के लिए जरूरी है. हमारे संविधान में 395 अनुच्छेद 25 भाग, 12 अनुसूचियां है एवं एक लाख 45 हजार हजार शब्द हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि भारतीय संविधान के बारे में जानना एवं आस्था रखना सभी के लिए जरूरी है. हमारे संविधान में 395 अनुच्छेद 25 भाग, 12 अनुसूचियां है एवं एक लाख 45 हजार हजार शब्द हैं. भारतीय संविधान हस्त लिखित है. इसमें संप्रभुता, समाजवाद, लोकनिर्पक्षता, लोकतंत्र और गणतंत्र आदि उदेश्य शामिल हैं. कुलपति डॉ सिन्हा मंगलवार को विवि एनएसएस के तत्वावधान में आर्यभट्ट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. कुलपति ने एनएसएस के स्वयंसवको से भारतीय संविधान का स्वयं अध्ययन करने की अपील की साथ ही दूसरों को भी इससे अवगत कराने को कहा. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कुलपति द्वारा शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी. संचालन अतुल कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ ब्रजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में डॉ बीके सिन्हा, डॉ आनंद कुमार ठाकुर, डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ चंचल लकड़ा, डॉ सीमा केशरी, आस्था दीप, श्रेयसी, अंकित कुमार, अतुल कुमार, रौनक जायसवाल, अमित कुमार पांडेय, क्षणिका रानी, सूरजमनी उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें