21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर नव बौद्ध संगठन ने शहर में निकाला पैदल मार्च

मांगों को लेकर

पूर्णिया. मंगलवार को नव बौद्ध संगठन द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में अवस्थित तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का नमन कर शहर में पैदल मार्च किया गया. नव बौद्ध संगठन के श्याम बाबू कुशवाहा की अध्यक्षता में यह मार्च शहर के मुख्य मार्ग होकर समाहरणालय गेट पहुंचा. जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से दिये गये ज्ञापन में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर बोध गया को अन्य बौद्ध धम्म विरोधी संगठनों से मुक्त कराने का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिले के बुद्ध विचारकों एवं बौद्ध परिवारों द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए कहना है कि महाबोधि महाबिहार बोधगया, जिस अधिनियम द्वारा संचालित है, भारतीय संविधान अनुच्छेद संख्या 13, 18, 25, 26 एवं 29 के अनुरूप नहीं है. बुद्ध धम्म के विपरीत कार्य से देश-विदेश के उपासक मर्माहत् हैं. बुद्ध ज्ञानस्थली एवं विश्व धरोधर की छवि-धूमिल हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए संचालित एक्ट-1949 को खारिज कर प्रबंधन बौद्धों के हाथों सौंप दिये जाय. कार्यक्रम में प्रो आलोक कुमार, अनिरुद्ध मेहता, उमेश प्रसाद यादव , बबलू गुप्ता, राजेंद्र पासवान, दिनेश शर्मा ,योगेंद्र राम,अशोक कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप पासवान, मीरा देवी, चांदनी देवी, उपेंद्र दास, शशिकांत सुशील, दिनेश प्रसाद दास, नंदकिशोर कबीर पंथ, हरिलाल पासवान, योगेंद्र पासवान छात्र नेता सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो . 26 पूर्णिया 2- पैदल मार्च करते नव बौद्ध संगठन के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें