बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर स्थित उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय चैनपुर में मंगलवार को प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजू कुमार कुंवर ने किया. मौके पर नौवीं कक्षा के बच्चों के बीच लघु नाट्य का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर प्रधानाध्यापक श्री सिंह द्वारा बच्चों को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सभी महान कार्यों को याद कराया गया. बच्चों को उनके द्वारा भारत के नागरिक को दिये गये मौलिक अधिकार की जानकारी दी गयी. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने भाषण के माध्यम से संविधान पर प्रकाश डाला. शिक्षक राजू कुंवर ने बाबा साहेब द्वारा कही गयी बातों को बच्चों के बीच रखा. कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा वो उतना दहाड़ेगा. कार्यक्रम के दौरान 26/11 मुंबई हमले में उन सपूतों को याद किया गया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. मौके पर अर्चना कुमारी, फरजाना प्रवीण, कंचन भारती, ऋतु कुमारी, तुषार कुमार, विजेंद्र कुमार विमल, विवेकानंद विवेक, कुमोद राजन, राजू कुमार कुंवर, अशोक कुमार मंडल सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है