लोहरदगा. एआइसीसीटीयू झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवं संयुक्त किसान मोर्चा लोहरदगा के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष वर्ष 2023 से लंबित चली आ रही मांगों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय विरोध दिवस तथा संविधान बचाओ, देश बचाओ दिवस मनाया गया. मौके पर एक्टू के राज्य सचिव महेश कुमार सिंह ने घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं ,मांगों,किसानों का एवं मजदूरों का अनुभव, केंद्र सरकार की नीतियाँ तथा उसके परिणाम ,विभाजनकारी सांप्रदायिक शक्तियों की कार्रवाई, संघीय ढांचे और कानून का खतरे में होने के कारण दृढ़ संकल्पित संयुक्त संघर्ष एवं मेहनतकशों का फौरी कर्तव्य का विस्तार से वर्णन किया. तत्पश्चात सामूहिक रूप से अपने कर्तव्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. उनकी मुख्य मांगों में 4 लेवर कोड रद्द करना,किसानों के उपज का उचित मूल्य तथा एमएसपी का लाभ, सस्ते दर पर खाद,बीज, बिजली मुहैया करना,घंटी आधारित नौकरी की समाप्ति तथा परमानेंट बहाली,समान काम का समान वेतन, सभी स्कीम वर्कर्स की सेवा को नियमित करना, कम से कम 26 हजार रुपये प्रति माह वेतन, ओल्ड पेंशन लागू करना, महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा, रेलवे यात्रा में सब्सिडी पुनः बहाल करना,रिक्त पदों पर बहाली,18 महीने के डीए का भुगतान , निजीकरण पर रोक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है