– पीड़ित ने जब पैसे मांगे, तो साइबर अपराधियों ने फोन नंबर किया ब्लॉक
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :
साइबर अपराधियों ने साकची के रहने वाले एक व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 9.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगी के संबंध में व्यक्ति ने साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2024 में वह फेसबुक देख रहे थे. उसी दौरान उन्हें फेसबुक पर ही शेयर ट्रेडिंग का एक विज्ञापन दिखाई दिया था. विज्ञापन को देखने के बाद उन्होंने उस पर दिये गये नंबर पर फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया. उसके बाद साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल पर मोटो रॉक नाम का एप का लिंक भेजा और उसे मोबाइल में डाउनलोड करने की बात की. उसके बाद ठग गिरोह ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पीड़ित से 4.50 लाख रुपये ट्रांसफर करवाया. पीड़ित भी ठग गिरोह के झांसे में आ कर रुपये ट्रांसफर कर दिया. उस वक्त तक पीड़ित को ये सब कुछ सच लग रहा था. उसके बाद पीड़ित ने ऐप पर शेयर ट्रेडिंग भी किया. रुपये भी लगाये. इस बीच जब उन्होंने रुपये निकालना चाहा तो ठगों ने पीड़ित से अलग-अलग बात कह कर करीब चार लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये. बाद में इनकम टैक्स के नाम पर भी रुपये मांगे. इसके बाद पीड़ित को उसके साथ ठगी होने का शक होने लगा. इसके बाद पीड़ित ने जबरन रुपये की मांग की ताे साइबर अपराधियों ने फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है