6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश व समाज के प्रति हमारे दायित्व का बोध कराता है संविधान : प्राचार्य

रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में मंंगलवार को राजनीति विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्राचार्या डॉ सुचिता ने कहा कि संविधान हमें यह बताता है कि देश व समाज के प्रति हमारी क्या जवाबदेही है.

वरीय संवाददाता, देवघर : रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में मंंगलवार को राजनीति विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ सुचिता कुमारी सहित शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी निमिषा रिचर्ड होरो ने अपने व्याख्यान से की. प्राचार्या डॉ सुचिता ने कहा कि संविधान में दिये गये अधिकार व कर्तव्यों का पालन कर ही हम एक आदर्श नागरिक बन सकते है. संविधान हमें यह बताता है कि देश व समाज के प्रति हमारी क्या जवाबदेही है. व्याख्यान के मुख्य वक्ता कॉलेज के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ पीसी दास ने कहा कि संविधान देश का सर्वोच्च लिखित कानून होता है, जो देश के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को नियंत्रित करता है. साथ ही नागरिकों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों का बोध कराता है. प्राध्यापक डॉ किसलय सिन्हा ने संविधान दिवस की प्रासंगिकता और उसके विकास से छात्राओं को अवगत कराया. इस अवसर पर छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली.

भाषण व क्विज प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

भाषण प्रतियोगिता में रानी मेघा प्रथम, ज्योतिका रावत द्वितीय और मुस्कान तथा प्रिया भारती तृतीय रहीं. इसमें निर्णायक डॉ किसलय सिन्हा व डॉ सीमा सिंह तथा क्विज के निर्णायक डॉ पीसी दास व ममता कुजूर थीं. कार्यक्रम में आशा कुमारी, रामरूप मिश्रा, शिखा सोनाली, हेलना, इरी, सुनीला, डॉ विपिन सहित छात्राएं मौजूद थे. शिखा सोनाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

—————————————-

आरडी बाजला महिला कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

छात्राओं ने ली शपथ, भाषण व क्विज में छात्राओं ने लिया हिस्सा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें