बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने कराया क्विज
मुजफ्फरपुर.
बीबी कॉलेजिएट स्कूल में क्विज हुआ. इसमें 50 स्कूलों के 100 बच्चे आये और उन्हाेंने सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों के जवाब दिये. जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सीके दास की अध्यक्षता में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से प्रतियोगिता करायी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सहयोग किया गया. उच्च विद्यालय साहिबगंज के छात्र को राज्य स्तर के लिए चुना गया. सात दिसंबर को आइआइटी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें भेजा जायेगा. स्पर्धा में शामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त स्थान वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र दिये गये. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सीके दास व पटना से आये असीम झा व रणवीर पटेल शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है