13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना में दो तो चांदी में तीन हजार रुपये की गिरावट

सोना में दो तो चांदी में तीन हजार रुपये की गिरावट

– नवंबर महीने में सोना के भाव में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी

– प्रथम दो सप्ताह में सोना में 4400 तो चांदी में 10,000 रुपये की गिरावट

मुजफ्फरपुर.

लग्न शुरू होते ही सोना व चांदी के भाव में कमी आने से सर्राफा मंडी में व्यवसायियों ने तो बाजार में खरीदारों को भी थोड़ी राहत मिली है. लेकिन इस नवंबर माह के शुरुआत से लेकर अभी तक सोना व चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का लगातार खेल जारी है. इसको लेकर ग्राहकों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. जब एक बार में दो हजार रुपये का भाव में कमी होती है तो वह और इंतजार की सोचते हैं, इस बीच एक दो दिन में भाव में एक हजार रुपये की तेजी हो जाती है. मंगलवार को सोना के भाव में 2000 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी के भाव में 3000 रुपये प्रति किलो तक कमी आयी है. सोना का भाव मंगलवार को 24 कैरेट सोना का भाव 81,000 से घटकर 79,000 तो 22 कैरेट का भाव 74,500 से घटकर 72,700 और 18 कैरेट सोना का भाव 64,800 रुपये रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव 93000 से घटकर 90,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

इधर बताते चले कि नवंबर के प्रथम दो सप्ताह में सोना के भाव में 4400 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी की कीमत में 10,000 रुपये प्रति किलो कमी आयी है. जहां एक नवंबर को 24 कैरेट सोना का भाव 82,400 रुपये से घटकर 78,000 रुपये तो 22 कैरेट सोना का भाव 75,800 रुपये से घटकर 71,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. इसी तरह 18 कैरेट सोना का भाव 67,600 रुपये से घटकर 63,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव 1,01,000 रुपये प्रति किलो से घटकर 91,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. दो नवंबर को सोना के भाव में 1400 रुपये तो चांदी के भाव में 3000 रुपये की गिरावट हुई. वहीं नौ नवंबर को सोना में 1000 रुपये व चांदी में 5000 रुपये की गिरावट हुई. 12 नवंबर को सोना व चांदी दोनों के भाव में दो दो हजार रुपये की गिरावट आयी है. सर्राफा बाजार के लग्न के समय कीमत कमने से व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. वहीं बाजार में भी ग्राहक भी लग्न को लेकर थोड़े असमंजस में है कि कही भाव में और गिरावट होगी. जिनका लग्न नजदीक है उन्हें तो खरीदना मजबूरी है, लेकिन जिनके लग्न में थोड़ा समय अधिक है वह असमंजस में है कि क्या करे. कही इंतजार में कीमत और उछाल ना हो जाये. 26 नवंबर का भावमुजफ्फरपुर सर्राफा भाव* 24 कैरेट सोना 79,000 रुपये प्रति दस ग्राम* 22 कैरेट सोना 72,700 रुपये प्रति दस ग्राम* 18 कैरेट सोना 64,800 रुपये प्रति दस ग्राम* चांदी 90,000 रुपये प्रति किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें