21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर औचक जांच में 40 वाहन पर 7 लाख जुर्माना

एनएच पर औचक जांच में 40 वाहन पर 7 लाख जुर्माना

मुजफ्फरपुर.

मुख्यालय के निर्देश पर एनएच पर डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव व एमवीआइ राकेश रंजन ने मोतीहारी रोड में एनएच पर पानापुर के समीप औचक जांच की. इस दौरान करीब 93 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें 42 वाहनों पर 6.89 लाख रुपये जुर्माना किया गया. इसमें 30 दो पहिया, दो कार और 10 बसों पर जुर्माना किया गया. अचानक जांच होता देख कुछ देर के लिए एनएच पर सन्नाटा पसड़ गया. कई वाहन चालक तो जांच होता देख गाड़ी मोड़कर चलते तो बने तो कुछ ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दी.कई कार सवार दूर से ही जांच होता देख कार रोकर सीट बेल्ट लगाते उसके बाद आगे चलते. बाइक में चलाने वाले तो हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे बैठे वाले चालक बिना हेलमेट के थे. ऐसे भी कई चालकों का चालान काटा गया. साथ ही उन्हें समझाया गया कि हेलमेट चालक व पीछे बैठे व्यक्ति दोनों के लिए जरूरी है. दुर्घटना में दोनों को चोट लगती है.डीटीओ ने बताया कि समय समय पर एनएच पर औचक जांच की जाती है. इसके अलावा एमवीआइ, एसआइ और इएसआई की टीम नियमित तौर पर जिल के सभी एनएच पर नियमित रूप से जांच करती रहती है. डीटीओ ने बताया कि एनएच पर लगातार जांच के बाद बाइक सवार में हेलमेट पहनने वालों की संख्या बढ़ी है, वहीं बाइक पर पीछे बैठने वाले सवार धीरे धीरे जागरूक हो रहे है. वहीं कार में भी सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले लोगों की आदत में भी काफी सुधार हुआ है. पहले की तुलना में कार चालक के साथ अगली सीट पर बैठे व्यक्ति भी सीट बेल्ट लगाकार चलते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें