13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर सड़क किनारे बैठे वोटरों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, एक की मौत

थाना क्षेत्र के महुआहा बूथ पर पैक्स चुनाव में मतदान कर सड़क किनारे बैठे कई वोटरों को तेज गति से आ रही कार ने रौंद दिया.

नौतन (पं चंपारण). थाना क्षेत्र के महुआहा बूथ पर पैक्स चुनाव में मतदान कर सड़क किनारे बैठे कई वोटरों को तेज गति से आ रही कार ने रौंद दिया. इस घटना में बरदाहा निवासी गोविंद राम (60) की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन वोटरों को घायल होने की सूचना है. जीएमसीएच में गंभीर रूप से जख्मी विवेक उर्फ वीरू यादव (22), सुगान्ती देवी (28), सविता देवी (40), उमा देवी को भर्ती कराया गया है.

इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की माने तो पैक्स चुनाव के मतदान में शामिल होने के लिए ग्रामीण वोटर महुआहा बूथ पहुंचे थे. यहां शुक्ल जी के बगीचे के समीप सड़क किनारे कुछ मतदाता बैठे थे. तभी जगदीशपुर से मच्छरगावां जा रही कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और वोटरों को ठोकर मार दी. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहीं हैं. जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है. इलाजरत गोविन्द राम की मौत हो गई है. चालक कार छोड़ फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रहीं हैं. बताया जाता है कि तेज गति से चल रही कार ने वरदाहा मनियारी गांव के रामचंद्र साह की पत्नी सविता देवी, घूटन महतो के पतोहू सुगांती देवी, वीरू यादव और उनकी बहन उमा देवी इस हादसे में घायल हो गये है. इस घटना में पैक्स प्रत्याशी विजय साह की बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि इसी बाइक को बचाने में कार अनियंत्रित हुई. घटना के बाद मतदान केंद्र के आसपास घंटों अफरातफरी रही. घटना स्थल पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें