बरवाडीह. छिपादोहर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह व प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू के नेतृत्व में चुंगरू पंचायत के नावाडीह चकलवा टोला में छापेमारी की गयी. छापेमारी में सात लोगों को पकड़ा गया. सभी लोग साइकिल पर अवैध सखुआ का बोटा लाद कर बेचने की तैयारी में थे. वन विभाग व पुलिस की टीम ने कमलेश यादव, कृष्ण यादव, चंद्रदेव यादव, सोनू यादव, नागेंद्र यादव, दिलेश्वर यादव व लालू यादव (सभी नावाडीह) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 13 पीस सखुआ का बोटा बरामद किया गया है. इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गयी है. मामले में वन अधिनियम के तहत सभी पर मामला दर्ज करते हुए बरामद लकड़ी को छिपादोहर वन विभाग परिसर में रखा गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. छापामारी अभियान में सब-इंस्पेक्टर रितेश कुमार राय, सरोज दास (आइआरबी), एएसआइ राजेश कुमार व वन विभाग के नवीन प्रसाद, अमित प्रसाद, बैजनाथ रविदास, रामनिवास, अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार व राहुल कुमार दास समेत कई वनकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है