प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड की जामिन मठिया पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी3 संस्था की ओर से किया गया. अध्यक्षता मुखिया रीना कुमारी सिंह ने की. उन्होंने बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार, कम बच्चे उज्जवल भविष्य, छोटा परिवार होने से परिवार का विकास के साथ-साथ समाज का भी विकास, आर्थिक विकास एवं शिक्षा का विकास होता है. इसलिए आप सभी परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थायी साधनों को अपनाएं. स्थायी साधन में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी को अपना सकते हैं. साथ ही महिलाएं अस्थायी साधनों का इस्तेमाल कर सकती हैं. माला एन, छाया, अंतरा, कॉपर-टी आदि ले सकती हैं. पुरुष निरोध का इस्तेमाल करें और परिवार को खुशहाल बनाएं. परिवार नियोजन और संसाधनों को अपनाने से कोई नुकसान नहीं होता है. सीएचओ महेश चंद्र गुप्ता ने इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी. साथ ही एएनएम रेखा कुमारी ने महिलाओं को इन साधनों को अपनाने के लिए जागरूक करने के साथ ही सास-बहू-बेटी सम्मेलन के माध्यम से भी छोटा परिवार, सुखी परिवार के बारे में जानकारी दी. मौके पर आशा कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं सी3 की प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी भी उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है