इनामी अर्जुन यादव व उनके तीन सहयोगियों को किया गया गिरफ्तार प्रतिनिधि, खगड़िया मानसी के शातिर इनामी बदमाश अर्जुन यादव व उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित एसआइटी की टीम को एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने सम्मानित किया. एसपी ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था, जिसमें मानसी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार, पुअनि शुभम कुमार पांडे, पुअनि परेंद्र कुमार, पुनि पल्लव शामिल था. बीते रविवार को एसआइटी की टीम ने शातिर बदमाश अर्जुन यादव को जोगबनी से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि नेपाल भागने के दौरान टीम ने अर्जुन यादव को जोगबनी में गिरफ्तार किया. अर्जुन के तीन सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया. मालूम हो कि बीते 18 नवंबर की दोपहर अर्जुन यादव ने पूर्व उप प्रमुख अशोक पोद्दार व उनके पुत्र अंकित उर्फ गोलू गोली मार दिया, जिससे अंकित उर्फ गोलू की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. घटना के बाद एसपी ने अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा किया. एसआइटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उत्कृष्ट व प्रशंसनीय कार्य के लिए एसपी ने चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि मोरकाही के शंभू अमीन हत्याकांड मामले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसपी ने थानाध्यक्ष सिंटू कुमार को बीते 15 अगस्त को भी सम्मानित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है