भागलपुर . जिले की कई आशा स्वास्थ्यकर्मी ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के निकट प्रदर्शन किया. वहीं अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी जमा किया. आंदोलनकारियों ने बताया कि सभी प्रखंडों की आशा व आशा फैसिलिटेटर को आयुष्मान व आभा कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसका बहिष्कार किया जा रहा है. हमलोगों को पहले से बहुत काम दिया गया है. आशा को मोबाइल से सर्वे करने को कहा गया है. काम के दबाव के बीच आयुष्मान व आभा कार्ड बनाना संभव नहीं है. संबंधित ज्ञापन को बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी सौंपा गया है. निर्णय वापस नहीं होगा तो संघ इसका प्रतिवाद करेगा. इसकी जिम्मेदारी डीएम व सिविल सर्जन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है