भागलपुर . मायागंज अस्पताल में कालाजार जांच बीते कुछ दिनों से बंद है. इलाज के लिए आये मरीजों के पर्चे पर डॉक्टर कालाजार जांच की सलाह दे रहे हैं. जब मरीज जांच कराने जाते हैं तो कहा जाता है कि क्लीनिकल पैथोलॉजी में किट खत्म हो गया है. इस कारण रोजाना औसतन 10 मरीज बिना जांच कराये लौट रहे हैं. कई मरीज निजी जांच केंद्र जाकर महंगी फीस देकर जांच कराने के लिए मजबूर हैं. मंगलवार काे आठ मरीजों की कालाजार जांच नहीं हाे पायी. अस्पताल अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा ने बताया कि जरूरी सामान की खरीदारी की प्रक्रिया जारी है. कर्मचारियाें काे लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है