पुरुलिया.
जिले के आद्रा थाना क्षेत्र के गगनाबाद गांव के बाउरी टोला में पराये मर्द से अवैध संबंध के शक में अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज घटना हुई. अपनी पत्नी को कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काट कर मार डालने के आरोपी मानव बाउरी(43) को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद पूरे इलाके के लोग सन्न हैं. मृत महिला का नाम अष्टमी बाउरी(28) बताया है. घटना को लेकर आरोपी की मां कजली बाउरी व भाभी सुमित बाउरी ने बताया कि 12 साल पहले मानव के साथ पड़ोस के गांव की रहनेवाली अष्टमी का प्रेम विवाह हुआ था. दंपती के तीन पुत्र हैं. कुछ दिन पहले मानव ने अपनी पत्नी अष्टमी के पास नया फोन देख कर उससे कई बार पूछा कि यह उसे किसने दिया. लेकिन कुछ भी बताने के बजाय पत्नी लगातार उस फोन पर किसी से बात करती रहती थी. इससे पति का शक गहराता गया. इसे लेकर आये दिन घर में कलह होने लगी. मानव ने कई बार पत्नी से पूछा कि ये फोन किसने दिया. पर अष्टमी ने कुछ नहीं बताया. उलटे पति को झिड़क दिया करती थी. इसे लेकर बीते कुछ दिनों से बाउरी दंपती में झगड़ा होता रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह अष्टमी, मानव व उनका एक पुत्र (6) घर पर ही थे. कुछ देर बाद पता चला कि अष्टमी व मानव के बीच खूब झगड़ा हुआ है. फिर कहा गया कि मानव ने अष्टमी को कुल्हाडी़ से वार कर मार डाला.घटना की सूचना पाते ही आद्रा थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी मानव को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है. अष्टमी के सेलफोन को भी कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में लग गयी है कि आखिर वह किससे फोन पर बात किया करती थी. इधर, उसकी बहन यमुना बाउरी ने आरोप लगाया कि मानव आये दिन शराब पीकर घर आता और अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था. कुछ दिन पहले भी उसने अष्टमी को इतना मारा था कि वह घर से भाग कर उसके पास चली आयी थी. लेकिन बाद में मानव उसे मना कर अपने घर ले गया. कल रात भी मानव ने फोन पर यमुना को बहन से झगड़ा होने की बात बता कर आने को कहा. तब उन लोगों ने कहा कि वे सुबह आकर मामले को देखेंगे. लेकिन सुबह करीब 11 बजे पता चला कि अष्टमी को मौत के घाट उतार दिया गया है.
यमुना व उसके अन्य रिश्तेदार चाहते हैं कि दोषी को फांसी की सजा दी जाये. आद्रा थाने की पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है. आरोपी मानव बाउरी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अष्टमी के सेलफोन को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अवैध संबंध की वजह से यह हत्या हुई है. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है